Sunday, February 8, 2009

बिना शर्म के चलने के लिए मार्गदर्शिका

सावधान ब्लैंक नोइस नायको !
बिना शर्म के चलने के लिए मार्गदर्शिका
एक संकलन है ,उन अती मह्तवपूर्ण बातों का जिन्हे चलते समय याद रखना चाहिए !
हम आपको आमंत्रित करते है अपने शहर में अकेले चलने के लिए !

चलें बहुत धीरे धीरे !
अपने मोबाइल फ़ोन के बिना चलें !
अपने बैग के बिना चलें !
अपनी बाहों को बिना तह करे और बिना मोड़े चलें !
अपने धूप के चश्मे के बिन चलें !
ज़मीन पर नजरें गडाये बिना चलें !
किसी राह चलते को देखते हुए चलें !
अपने ठुड्डी को थोड़ा उठा कर चलें !
मुस्कुराते हुए चलें !
अपने कंधो को पीछे कर के चलें !
अपने हाथो को घुमाते हुए चलें !
गाना गुनगुनाते हुए चलें !
सीटी बजाते हुए चलें !
दिन मैं सपने देखते हुए चलें !
रास्ते के बीच में चलें !
अकेले चलें !
अपने दुपट्टे के बिना चलें !
एक ऐसा वस्त्र पहन के चलें जिसे आप पहनना चाहते थे लेकिन नही पहन सके क्योंकि शायद आपको लगा की " आप इसके लिए मांग कर रहे है " !
अकेले चलें !
सवेरे पाँच बजे, सात बजे, दोपहर को दो बजे, आधी रात को नो बजे, तीन बजे चलें !
कूदते हुए चलें !

कृपया इसे अपने शहर में तीन हफ्तों तक प्रयोग करे ।
हमे बताएं आपका अनुभव कैसा रहा जब आपने इन में से किसी एक का या सबका प्रयोग करा !